List Of All Presidents Of India: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से देखें 1947 से 2022 अब तक की राष्ट्रपति लिस्ट


 List Of All Presidents Of India in Hindi


भारत कोअपना 15वां राष्ट्रपतिअब मिल चूका है। जहां एनडीए (NDA) की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया था वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सरकार ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार (List Of All Presidents Of India) घोषित किया था। 


राष्ट्रपति देश का सर्वप्रथम नागरिक होता है जिसके विषय में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52-62 में चर्चा की गई है। संविधान के भाग- 5 में राष्ट्रपति के क्वालीफिकेशन, इलेक्शन और निष्कासन के विषय में लिखा गया है। राष्ट्रपति को प्रति माह 5 लाख सैलरी मिलती है और इसके साथ ही उन्हें जीवनभर मेडिकल सर्विस और हाउसिंग सुविधा प्रदान की जाती है।

List of all president of india 1947 to 2022 राष्ट्रपति देश का सर्वप्रथम नागरिक होता है जिसके विषय में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52-62 में चर्चा की गई है।


देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद थे और उनके बाद महिला में होने वाली  राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं।


आईये अब तक भारत में रह चुके रास्ट्रपतियो का लिस्ट देखते है : (List Of All Presidents of India)


1. डॉ राजेंद्र प्रसाद

कार्यकाल: 26 जनवरी 1950-13 मई 1962


2. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

कार्यकाल: 13 मई 1962-13 मई 1967


3. डॉ ज़ाकिर हुसैन

कार्यकाल: 13 मई 1967-3 मई 1969


4. वराहगिरी वेंकट गिरी (वी वी गिरी)

कार्यकाल: 3 मई 1969-20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969-24 अगस्त 1974


5. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद

कार्यकाल: 24 अगस्त 1974-11 फरवरी 1977


6. श्री नीलम संजीव रेड्डी

कार्यकाल: 25 जुलाई 1977-25 जुलाई 1982


7. ज्ञानी जैल सिंह


ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1982-25 जुलाई १९८७

8. श्री आर वेंकटरमन

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1987-25 जुलाई 1992


9. डॉ शंकर दयाल शर्मा

कार्यकाल: 25 जुलाई 1992-25 जुलाई 1997

Picture Collection of all president list of India: Photo gallery from TOI
Picture Collection of all president list of India: Photo gallery from TOI


10. श्री के आर नारायणन

कार्यकाल: 25 जुलाई 1997-25 जुलाई 2002


11. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

कार्यकाल: 25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007


12. श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

कार्यकाल: 25 जुलाई 2007-25 जुलाई 2012


13. श्री प्रणब मुखर्जी

कार्यकाल: 25 जुलाई 2012-25 जुलाई 2017


14. श्री रामनाथ कोविंद

कार्यकाल: 25 जुलाई 2017-2022


 15. द्रौपदी मुर्मू


कार्यकाल: 25 जुलाई 2022-2027


President election in India 2022: भारत के राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया


List of all Presidents of India from 1947 to 2017

This is showing List of all Presidents of India from 1947 to 2021
This is showing List of all Presidents of India from 1947 to 2021




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें