Bundelkhand expressway : का आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
बुन्देलखंड के विकास को रफ़्तार, बढ़ेंगे निवेश और रोजगार के सम्भावनाये:
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के 7 जनपदों में विस्तृत (चित्रकूट, बाँदा, हमरीपुर, महोबा, जौलान, औरेया, एवं इटावा) बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे यह ₹ 14800 करोड़ से निर्मित 296 किमी. लम्बे 4 Lane (6 लेंन विस्तारणीय)
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का राष्ट्र को समर्पण प्रधानमंत्री द्वारा:
- दिनांक: 16 जुलाई, 2022
- समय: पूर्वान्ह 10:30
- स्थान: ग्राम-कैथरी
- तहसील: उरई, जनपद- जालौन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे |
गरिमामयी उपस्थिति
- राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल
- मुख्यमंत्री: श्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश
- उप-मुख्यमंत्री: केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक
- राज्यमंत्री, भारत सरकार: भानु प्रताप सिंह वर्मा
- मंत्री, उत्तरप्रदेश: स्वतंत्र देव सिंह
- मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश: नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी'
- राज्य मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश: जसवंत सिंह सेनी
- राज्य मंत्री, उत्तरप्रदेश: रामकेश निषाद , मनोहर लाल 'मुन्नू लाल'
- अध्यक्ष, जिला पंचायत, जालौन: घनश्याम अनुरागी
- सांसद, झाँसी-ललितपुर: अनुराग शर्मा
- सांसद: (कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल)हमीरपुर, (डॉ रामशंकर कठेरिया)इटावा, (आर के सिंह पटेल) बाँदा-चित्रकूट एवं अन्य गणमान्य महानुभाव
आप इन्हें भी पसंद करेंगे
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां और कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:
- एक्सप्रेसवे के बेहतर नेटवर्क एवं इंटरकनेक्टविटी से राज्य का हर छोर प्रदेश एवं देश की राजधानी से जुड़ेगा
Bundelkhand expressway uttar pradesh image credit @pmmodi twitter |
- तीव्र-सुगम ट्रांसपोर्ट कन्नेक्टविटी के साथ रोजगार एवं निवेश के अवसरों में होगी बड़ोतरी होगी
- बुंदेलखंड के काम विकसित क्षेत्रो में कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा
- उत्पादन इकाइयों विकाश केन्द्रो तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रो को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जोड़ने हेतु आद्यौगिक कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा
- हेंडलूम उद्योग, खाद्य संस्करण इकाईयो, भंडार गृह, मंडी तथा दुग्ध आधारित उद्योग की स्थापना के लिए उत्त्प्रेरक बनेगा Expressway।
- शिक्षण, संस्थान एवं मेडिकल संस्थानों की स्थापना हेतु अवसर सुलभ होंगे
- UP defence कॉरिडोर को गति मिलेगी
Bundelkhand expressway uttar pradesh pm modi |
Bundelkhand Expressway के विशेष
- ग्रीन एक्सप्रेस के अंतर्गत इसे बनाया गया है
- चित्रकूट से इटावा तक 14850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
- 24x7 मेडिकल सहायता
- सुगम आवागमन
- रफ्तरा भी -और सुरक्षा भी
- जनपद चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, जौलान, औरेया, एवं इटावा के लोगो को विशेष लाभ
- प्रवेश नियंत्रित होने के कारण सुरक्षित ईधन व समय दोनों की बचत के साथ ही प्रदुषण नियंत्रण होगा
- 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 286 लघु सेतु, 224 अंडरपास, 19 फ्लाईओवर, टोल प्लाजा व 7 रैम्प प्लाजा का निर्माण पूर्ण
- 13 स्थानों का इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी
- ग्रीन एक्सप्रेसवे वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण 700000 पौधा रोपण
- 4 जन सुविधाएं परिसर एवं 4 स्थानों पर फ्यूल पम्प स्थापना का प्रावधान
- सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिंग कैटल कैचर वाहन एवं Ambulance की पर्याप्त व्यवस्था
- ट्रैफिक सुरक्षा हेतु एडवांस ट्रैफिक मनेजमेंट सिस्टम
और भी जाने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें