Bundelkhand expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (प्रगति का प्रतीक), 7 जिलों को जोड़ने वाला Bundelkhand expressway का आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन


Bundelkhand expressway :  का आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन



बुन्देलखंड के विकास को रफ़्तार, बढ़ेंगे निवेश और रोजगार के सम्भावनाये:


  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के 7 जनपदों में विस्तृत (चित्रकूट, बाँदा, हमरीपुर, महोबा, जौलान, औरेया, एवं इटावा) बुन्देलखंड  एक्सप्रेसवे  का उद्घाटन करेंगे यह ₹ 14800 करोड़ से निर्मित 296 किमी. लम्बे 4 Lane (6 लेंन विस्तारणीय)




बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का राष्ट्र को समर्पण प्रधानमंत्री द्वारा:


  • दिनांक: 16 जुलाई, 2022 
  • समय: पूर्वान्ह 10:30 
  • स्थान: ग्राम-कैथरी
  • तहसील: उरई, जनपद- जालौन 

Bundelkhand expressway का आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे


गरिमामयी उपस्थिति 


  • राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल  
  • मुख्यमंत्री: श्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश 
  • उप-मुख्यमंत्री: केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक 
  • राज्यमंत्री, भारत सरकार:  भानु प्रताप सिंह वर्मा 
  • मंत्री, उत्तरप्रदेश: स्वतंत्र देव सिंह 
  • मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश: नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी'
  • राज्य मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश: जसवंत सिंह सेनी
  • राज्य मंत्री, उत्तरप्रदेश: रामकेश निषाद , मनोहर लाल 'मुन्नू लाल'
  • अध्यक्ष, जिला पंचायत, जालौन: घनश्याम अनुरागी
  • सांसद, झाँसी-ललितपुर: अनुराग शर्मा 
  • सांसद: (कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल)हमीरपुर, (डॉ रामशंकर कठेरिया)इटावा, (आर के सिंह पटेल) बाँदा-चित्रकूट एवं अन्य गणमान्य महानुभाव 

आप इन्हें भी पसंद करेंगे

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां और कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:


  1. एक्सप्रेसवे के बेहतर नेटवर्क एवं इंटरकनेक्टविटी से राज्य का हर छोर प्रदेश एवं देश की राजधानी से जुड़ेगा
Bundelkhand expressway uttar pradesh image credit @pmmodi twitter
Bundelkhand expressway uttar pradesh image credit @pmmodi twitter


  1. तीव्र-सुगम ट्रांसपोर्ट कन्नेक्टविटी के साथ रोजगार एवं निवेश के अवसरों में होगी बड़ोतरी होगी
  2. बुंदेलखंड के काम विकसित क्षेत्रो में कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा 
  3. उत्पादन इकाइयों विकाश केन्द्रो तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रो को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जोड़ने हेतु आद्यौगिक कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा
  4. हेंडलूम उद्योग, खाद्य संस्करण इकाईयो, भंडार गृह, मंडी तथा दुग्ध आधारित उद्योग की स्थापना के लिए उत्त्प्रेरक बनेगा Expressway। 
  5. शिक्षण, संस्थान एवं मेडिकल संस्थानों की स्थापना हेतु अवसर सुलभ होंगे 
  6. UP defence कॉरिडोर को गति मिलेगी 

bundelkhand expressway uttar pradesh pm modi
Bundelkhand expressway uttar pradesh pm modi

 


Bundelkhand Expressway के विशेष


  1. ग्रीन एक्सप्रेस के अंतर्गत इसे बनाया गया है 
  2. चित्रकूट से इटावा तक 14850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
  3. 24x7 मेडिकल सहायता 
  4. सुगम आवागमन 
  5. रफ्तरा भी -और सुरक्षा भी 
  6. जनपद चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, जौलान, औरेया, एवं इटावा के लोगो को विशेष लाभ 
  7. प्रवेश नियंत्रित होने के कारण सुरक्षित ईधन व समय दोनों की बचत के साथ ही प्रदुषण नियंत्रण होगा 
  8. 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 286 लघु सेतु, 224 अंडरपास, 19 फ्लाईओवर, टोल प्लाजा व 7 रैम्प प्लाजा का निर्माण पूर्ण 
  9. 13 स्थानों का इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी 
  10. ग्रीन एक्सप्रेसवे वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण 700000 पौधा रोपण 
  11. 4 जन सुविधाएं परिसर एवं 4 स्थानों पर फ्यूल पम्प स्थापना का प्रावधान 
  12. सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिंग कैटल कैचर वाहन एवं Ambulance की पर्याप्त व्यवस्था 
  13. ट्रैफिक सुरक्षा हेतु एडवांस ट्रैफिक मनेजमेंट सिस्टम 
और भी जाने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें